अजमेर। आरपीएससी ने 5 माह से चल रहे आरएएस-2013 के साक्षात्कार पूरे करने के चंद घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें भरतपुर के अनिल कुमार सिंघल टॉपर रहे, जबकि दूसरा स्थान सांगानेर, जयपुर निवासी यदु भारद्वाज ने हासिल किया। तीसरे नंबर पर सीकर जिले की देवयानी रहीं। पहले दो स्थानों पर रहे अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से हैं, जबकि देवयानी ओबीसी कैटेगिरी से हैं। वे ओबीसी के साथ महिला वर्ग में टॉपर रहीं। आयोग ने 990 पदों के विरुद्ध 2352 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की है। अब प्रदेश को 990 आरएएस अफसर मिल सकेंगे। आयोग ने साक्षात्कार के अंतिम दिन और अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए साक्षात्कार के लिए तीन बोर्ड का गठन किया। सुबह 9.30 बजे से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हो गई। शाम 6.30 बजे तक साक्षात्कार चला और 100 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पूरे किए गए। आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2013 की मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद साक्षात्कार के लिए कुल 2027 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इस आधार पर आयोग ने 10 अगस्त 2016 से इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शुरू कर दिए। पहले चरण में कुल 544 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए कॉल किया गया था। पहला चरण 9 सितंबर तक चला। जब साक्षात्कार पूरे होने वाले थे, इसी दौरान कोर्ट के आदेश पर आयोग ने 600 से अधिक अभ्यर्थियों को और साक्षात्कार में शामिल किया। कार्य दिवसों में प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से और दोपहर 1.30 बजे से साक्षात्कार किए गए। मंगलवार शाम को साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हो गई।