बीकानेर। शहर के लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित चामुण्डा माता मंदिर से करीबन बीस दिन पहले रुपए चोरी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने छीपा मौहल्ले के पास रहने वाले युवक के कब्जे से चोरी किए रुपए भी बरामद कर लिए हैं। यह रुपए उसने मंदिर परिसर में बने पार्क के एक कोने में छिपाकर रखे हुए थे। कोतवाली थानाधिकारी कांता सिंह ने बताया कि चोरी करने वाला आरोपित नशे का आदी है। उसे मिर्गी रोग भी है। उसने नशे के लिए ही रुपए चोरी किए थे। थानाधिकारी के अनुसार करीब बीस दिन पहले मंदिर के पुजारी श्याम सुन्दर ने मंदिर में हुई चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके द्वारा छिपाए गए 902 रुपए पार्क से बरामद कर लिए हैं। कोतवाली थानाधिकारी कांता सिंह ने बताया कि आरोपित युवक से प्रथम दृष्टया की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है। उसके कुछ टैक्सी चालक साथी हैं, जिनके साथ वह छोटी-मोटी चोरियों को अंजाम देता था। ज्ञात हो कि चामुण्डा माता मंदिर में पिछले एक साल में दो-तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इन घटनाओं के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भी रोष व्याप्त था। पुलिस के अनुसार आरोपित मंदिर के बाहर टैक्सियों में बैठा रहता और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम दे देता।