Share
बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व आईपीएस एवं देहात भाजपा जिलाध्यक्ष रामसिंह रोड़ा के कर कमलों द्वारा  हुआ। रोड़ा ने कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास को गति देने और आतंकवाद पर नकेल कसने के  लिए लिए मोदी सरकार का एक बार फिर से सत्ता में आना जरूरी है। भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जो कदम उठाए हैं वह सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबी मिटाने के लिए  जमकर काम किए हैं। यही कारण है कि आज देश में मोदीमय माहौल बना हुआ है। रोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं से गरीब और वंचितों को न्याय मिला है। केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद  अर्जुनराम मेघवाल ने मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित हुए लोगों का हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में देश में पिछले पांच साल में अभूतपूर्व  कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत योजना, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ अभियान, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, प्रधानमंत्री कृषि  विकास योजना जैसी सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं में करोड़ों जरूरतमंद लाभान्वित हुए हैं।
सांसद मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस देश का बंटवारा करने की साजिश कर रही है।  कांग्रेस ने सत्ता के लालच में  जम्मू—कश्मीर से सेना हटाने को अपने घोषणा—पत्र में शामिल कर सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया है।
इस अवसर पर लूणकरणसर  विधायक सुमित गोदारा, नोखा विधायक एवं भाजपा देहात अध्यक्ष बिहारीलाल विश्नोई, भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर महापौर नारायण चोपड़ा, लोकसभा संयोजक नंदकिशोर सोलंकी,  सह संयोजक सहीराम दुसाद, गोकुल जोशी, बीकानेर पूर्व प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, संयोजक अशोक प्रजापत एडवोकेट, बीकानेर पश्चिम प्रभारी बंशीलाल तंवर, संयोजक मोतीलाल हर्ष, अनिल शुक्ला, महामंत्री  बाबूदान सिंह राठौड़, दाऊलाल हर्ष, मुम्ताज अली भाटी, मीना अशोका, अविनाश जोशी, मोहन बेदी, कर्नल हेमसिंह शेखावत, आनंद सिंह भाटी, पुखराज चोपड़ा, नवरत्न डागा, किशनाराम गोदारा, कोडाराम भादू,  नरेन्द्र नैण, सुरजाराम नायक, ओमप्रकाश नायक, ओम सोनगरा, मंडल अध्यक्ष राणी बाजार अरूण जैन, विजय उपाध्याय, शिव कुमार रंगा, आनंद व्यास, दिनेश महात्मा, विजयसिंह परिहार, कैलाश बापेऊ, गणेश  जाजड़ा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सीआर चौधरी, चंपालाल गैदर, मोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी, मधुरिमा सिंह, ओम प्रकाश मीणा, असद रजा भाटी, हुकम चंद सोनी, जगदीश सोलंकी, पार्षद कृष्णा कंवर, आनंद  सिंह भाटी, नवरत्न सिसोदिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page