बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ जोरो पर चल रही है, ऐसे में जेल रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयानन्द मार्ग, लेडी एल्गिन स्कूल में चल रहे शारीरिक शिक्षकों के तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आज मंगलवार को समापन हुआ।
शिविर में बड़ी संख्या में जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर योग गुरू दीपक शर्मा के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखकर योग, प्राणायाम एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. रमेशचन्द उपाध्याय एवं शारीरिक शिक्षक रामेन्द्र हर्ष ने अष्टांग योग के बारे में बताते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पब्लिक पार्क परिसर में होने वाले मुख्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आमजन को आने का आह्वान किया। योग शिक्षिका यशस्विनी शर्मा ने विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी दी।
योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक विरासत है योग करने से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है, आज योग संपूर्ण विश्व में फैल रहा है, योग निराशा को आशा और विश्वास में बदलता है इसलिए हमे योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाकर स्वयं का मन शांत करना और विश्व शांति के मार्ग पर आगे बढना चाहिए। शिविर के समापन पर समस्त शारीरिक शिक्षकों ने उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डाॅ. रमेशचन्द उपाध्याय, योग गुरू दीपक शर्मा, योग शिक्षिका यशस्विनी शर्मा, डाॅ. लक्ष्यबक्सी, डाॅ. गोपाल बिठु एवं डाॅ. राजकुमार कुमावत को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षको द्वारा 21 जून पर अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रोटोकाॅल के अनुसार योग करवाने के निर्देश दिये गयें, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थी भी शामिल रहेंगे।