बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल गांव में रविवार को एक हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबन्धन एवं चिकित्सा अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों एवं उपचार के लिए उचित निर्देश दिए। उन्होंने हादसे के मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश प्रदान किए हैं। हादसे में घायलों को भी अधिकतम 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
वीडियो हो रहा वायरल
इस हादसे का वीडियो शोसल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमे कथा वाचक तूफान के आने की बात कर रहे है और पंडाल खाली करने के लिए बोल रहे है बताया जा रहा है की यह वीडियो तूफान आने से ठीक पहले का है वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की तूफान आने से कथा वाचक अपने स्थान से उठ कर चले गए और बाद में कथा वाचक के पीछे लगा बोर्ड भी गिरने लग गया।