बीकानेर। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि मारूति व्यायाम शाला के पीछे गायत्री मंदिर परिसर से सटे मुक्तिबोध में एकत्र गंदे पानी की निकासी के लिए स्थायी समाधान तलाशे जाएं। डॉ कल्ला ने सोमवार को इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और कहा कि इस मंदिर परिसर से 60 से 70 मीटर दूरी पर ही सीवर लाईन डाली हुई है। डॉ कल्ला ने नगर निगम के अधीक्षण अभियंता व आरयूआईडी के अधिषाशी अभियंता डी के मित्तल को निर्देश दिए कि क्षेत्र का मौका मुआयना कर समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए सर्वे कर पानी निकासी की कार्यवाही की जाए।
आपसास के निवासियों ने बताया कि मंदिर परिसर के पास ही स्थित मुक्तिबोध में 100 घरों का नल-मल इकट्ठा हो रहा है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ कल्ला ने कहा कि श्मसान भूमि में पानी एकत्र न हो, अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही करते हुए एकत्र गंदे पानी निकासी की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्य करें। डॉ कल्ला ने कहा कि शहर में मंदिर परिसरों के आसपास और अन्य सार्वजनिक स्थलों से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर पंडित पुजारी बाबा, पूर्व पार्षद दुर्गा दास छंगाणी व विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी साथ मौजूद रहे।
बारिश के मौसम ये यहाँ होता है ये नज़ारा (पिछले साल के फोटो)