Share

बीकानेर। बीकानेर के कोतवाली थाना में आशाराम पुत्र लक्ष्मीनारायण जोशी निवासी श्रीमाल भवन के पास छबीली घाटी गोगागेट के अन्दर बीकानेर ने मुस्कान कर्मचारी फयुचर लाईफ फाईनेंस कम्पनी, पता प्लॉट नंम्बर ५३ इण्डस्ट्रीयल कोकल पोईन्ट, फेस ८, सनीबजदा चण्डीगढ १६००१७ मोबाइल नम्बर ७३०३१८७०९९ , अनिवनाश प्लॉट नंबर ५३ इण्डस्ट्रीयल कोकल पोईन्ट, फेस ८, सनीबजदा चण्डीगढ १६००१७ मोबाइल नम्बर ८४४८३५८६९९ व कुनाल लॉट नंम्बर ५३ इण्डस्ट्रीयल कोकल पोईन्ट, फेस ८, सनीबजदा चण्डीगढ १६००१७ मोबाइल नम्बर ७३०३१८७०९९ , अनिवनाश प्लॉट नंबर ५३ इण्डस्ट्रीयल कोकल पोईन्ट, फेस ८, सनीबजदा चण्डीगढ १६००१७ मोबाइल नम्बर ७३०३०७१०९९ के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुवें पुलिस को बताया की दुग्ध के व्यपार के लिये फयूचर लाईफ फाईनेंस नाम कम्पनी से लोन के लिए सम्पर्क किया तो उसने बताया कि ३५ प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी तथा परिवादी से प्रोसेसिग फीस के नाम अलग – अलग तरीखों से कुल ८४००० रूपये खाता संख्या ९१७५२४८७४०५४ माया नाम से है जमा करवा दिये जो हडप कर और परिवादी के साथ धोखाधड़ी की। कोतवाली पुलिस ने ८३/१९ धारा ४१७,४१९,४२०,४६८,४७१,४७२, १२० बी भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच राजकुमार उनि थानाधिकारी को सौपी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page