बीकानेर। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अगस्त 2019 माह के लिए बीकानेर मंडल पर संचालित निम्नलिखित 12 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
- 1. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 08.19 से 26.08.19 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 06.08.19 से 27.08.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 2. गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 08.19, 08.08.19, 22.08.19 एवं 29.08.19 को एवं कोलकाता से दिनांक 02.08.19, 09.08.19, 23.08.19 एवं 30.08.19 को 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के मुख्यतयाः जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, कानपुर, इलाहाबाद, धनबाद एवं अन्य स्टेशन के यात्रियों कों प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 3. गाडी संख्या 14709/14710, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 08.19, 11.08.19 एवं 25.08.19 को एवं पुरी से दिनांक 07.08.19, 14.08.19 एवं 28.08.19 को 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः डेगाना, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, दामोह, बिलासपुर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 4. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक 08.19 से 29.08.19 तक एवं कोयम्बटूर से दिनांक 03.08.19 से 31.08.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लुणी, फालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, वसई रोड, मडगॉव, मंगलौर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 5. गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 08.19 से 31.08.19 तक एवं दादर से दिनांक 04.08.19 से 01.09.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 6. गाडी संख्या 12486/12485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 08.19 से 31.08.19 तक एवं नान्देड से दिनांक 05.08.19 से 02.09.19 तक 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः भटिण्डा, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा केंट, भोपाल, ईटारसी, पूर्णा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 144 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 7. गाड़ी संख्या 12440/12439, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 08.19 से 30.08.19 तक एवं नान्देड से दिनांक 04.08.19 से 01.09.19 तक 02 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः हनुमानगढ, भटिण्डा, धुरी, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, भोपाल, अकोला एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की 144 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 8. गाडी संख्या 14713/14714, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक 08.19 से 28.08.19 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 08.08.19 से 29.08.19 तक 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अबोहर, तापा, बरनाला, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैन्ट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 144 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- गाडी संख्या 24888/24887, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक 01.08.19 से 31.08.19 तक एवं ऋषिकेश से दिनांक 02.08.19 से 01.09.19 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः बाडमेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ, भटिण्डा, अंबाला, रूडकी एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 10. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 08.19 से 30.08.19 तक एवं हरिद्वार से दिनांक 03.08.19 से 31.08.19 तक 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः श्रीडूंगरगढ, सादुलपुर, हिसार, रोहतक, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अम्बाला एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 11. गाडी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक 08.19 से 31.08.19 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 03.08.19 से 02.09.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गॉव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
- 12. गाडी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक 08.19 से 01.09.19 तक एवं भगत की कोठी से दिनांक 03.08.19 से 02.09.19 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुड़गॉव, रेवाड़ी, लुहारू, चूरू, रतनगढ़ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।