Share
जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि आगामी राज्य में नए महाविद्यालय खोलने के लिए नीति बनाई जा रही है। इसके तहत बाड़ी विधानसभा में नए कन्या महाविद्यालय खोले जाने पर विचार किया जा सकता है।
भाटी प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बजट में भी राज्य में 5 बालिका महाविद्यालय खोले जाने की घोषणा की है। इससे पहले विधायक श्री भाटी के मूल प्रश्न के जवाब में भाटी ने बताया कि धौलपुर जिले में एकमात्र राजकीय कन्या महाविद्यालय, धौलपुर संचालित है। उन्होंने बताया कि उपखंड बाडी में वर्तमान में राजकीय क्षेत्र सहशिक्षा का राजकीय महाविद्यालय, बाड़ी संचालित है। उन्होंने सत्र 2018-19 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सूचना सदन के पटल पर भी रखी। उन्होंने बताया कि उपखण्ड बाड़ी में वर्तमान में निजी क्षेत्र 7 महाविद्यालय (5 सहशिक्षा एवं 2 महिला शिक्षा) संचालित है। इसकी सूची भी उन्होंने सदन के पटल पर रखी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उपखंड स्तर पर राजकीय महाविद्यालयों को खोलने के संबंध में नीति बनाई जा रही है। अतः नीति बनने के पश्चात चरणबद्ध रूप से नए राजकीय महाविद्यालय खोले जाएंगे और इस क्षेत्र में भी महाविद्यालय खोलने पर विचार किया जाएगा।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

About The Author

Share

You cannot copy content of this page