Share

बीकानेर। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में चल रहे छात्र आंदालेन को लेकर आज बीकानेर में एनएसयूआई के बैनर तले जिलध्यक्ष रामनिवास कूंकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा के नेतृत्व राजकीय डूंगर महाविद्यालय के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।

कूंकणा का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय देश का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है इसमें अध्ययन कर रही बेडियों को पीटकर उनके साथ दुर्रव्यवहार किया जा रहा है जो इस देश की सरकार की छात्र विरोधी नीति को पूर्णता दर्शाता है।

जेएनयू में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की फीस बढ़ाकर तथा उनकी सुविधाओं को काटकर शिक्षा से वंचित करने की सरकार की नियत है। छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा कि विद्यार्थियों के सपनों को शिक्षा से वंचित करके रोकने का विफल प्रयास कर रही है।

इस मौके पर छात्रसंघ सयुक्त सचिव बलदेव चाहर, पूर्व सचिव राजू राम गोदारा, हंसराज सिद्ध, रामनिवास महिया, मुन्नीराम कड़वासरा, बाबूलाल जाखड़, राधेश्याम मूंड, दीपक, रामस्वरूप, दीक्षांत गोदारा, रामस्वरूप सहित कई छात्र उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page