बीकानेर। पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही पुष्करणा चैलेंज कप 2020 क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ। यह मुकाबला पुष्करणा काकड़ा क्लब (नोखा) बनाम बीजीसी यंग स्टार के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीजीसी यंग स्टार (बीकानेर) ने निर्धारित १६ ओवरों में १० विकेट खोकर मात्र ८५ रन बनाए। जिसमें मितेश ओझा ने सर्वाधिक ३१ रनों को योगदान दिया। पुष्करणा काकड़ा क्लब (नोखा) की ओर से नंदकिशोर पुरोहित ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ४ विकेट लिए।
बीकानेर : मरीजों ने खोली कलक्टर सामने पीबीएम अस्पताल की पोल, जिला कलक्टर हुए नाराज, डॉ. को कहा मुद्दे से ना भटके
८६ रनों को पिछा करने उतरी पुष्करणा काकड़ा क्लब (नोखा) ने १२.५ ओवरों में ८६ रनों का लक्ष्य हासिल कर यह ६ विकेट से मैच जीत लिया। पुष्करणा काकड़ा क्लब (नोखा) की ओर से बद्री ने सर्वाधिक ३७ रन बनाए। पुष्करणा काकड़ा क्लब (नोखा) के नंदकिशोर पुरोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजकों ने बताया कि आज के मैच में मुख्य अतिथि रामजी व्यास, बटक छंगाणी, महेन्द्र व्यास, योगेश पुरोहित, शिवानंद छंगाणी व केशव पुरोहित रहे। आयोजन कमेटी के महासचिव राकेश देरासरी ने बताया किदिनांक ०४ जनवरी को पहला मैच पुष्करणा एकेडमी (बीकानेर) बनाम ड्रीम इलेवन (बीकानेर) के बीच सुबह १० बजे खेला जाएगा। दुसरा मैच दोपहर २ बजे एसएसपी (बीकानेर) बनाम मेवाड़ (चितौडग़ढ़) के बीच खेला जाएगा।