hello bikaner

hello bikaner

Share

श्रीडूंगरगढ़ । बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम को जोर -जोर से धमाकों की आवाज से धरती धुजने लगी और एक बार क्षेत्र वासी सकते में आ गए हैं। शाम को करीब 6.45 बजे एक के बाद एक 4-5 धमाके सुनाई दिए और धमाकों के दौरान दुकानो के शटर, घरों में कांच की खिड़कियां आदि कांपने लगे।

इस दौरान भूकम्प की आशंका से लोग घरों से बाहर निकल आये। लोगो ने आसपास सकुशलता पूछने के लिए फोन किये। हालांकि इस संबंध में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नही दी गयी है। लेकिन तेज धमाकों से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। धमाकों के बारे में लोग तरह तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सुरतगढ़ के ग्रामीण इलाकों में भी धमाकों की आवाज सुनाई दी गई। लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नही दी गयी है। लोगों को एकबारगी तो भूकंप सा अहसास हुआ, लेकिन कुछ ही क्षण में सब-कुछ सामान्‍य लगने लगा। मिली खबर के अनुसार इस घटनाक्रम से कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है। लेकिन, कंपन के साथ धमाकों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page