hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com देश में अमीरों की सूची में टॉप-2 में शामिल उद्योगपति डीमार्ट कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी कोरोना महामारी के चलते बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को एक करोड़ रुपए की सामग्री भेंट करेंगे, जो कि जिले के जरूरतमंद लोगों को वितरित की जाएगी।

इस संबध में माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधि मंडल श्रीराम सिंघी, बीकानेर व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सोहनलाल गट्टानी, डी.पी. पच्चीसिया, भतमल पेड़ीवाल और ओमप्रकाश करनानी एवं अन्य समाज प्रतिनिधि जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिले और इस संबंध में चर्चा की। इस राशि से  21 हजार राहत सामग्री के पैकेट बनाए जाएंगे, जिसकी लागत लगभग एक करोड़ रुपए आएगी।

तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर एवं रांका ट्रस्ट ने रेजीडेंस चिकित्सकों के लिए डॉ. कोचर को 150 पीपीई किट सौंपे

इस राहत सामग्री के पैकेट जरूरतमंद लोगों को बांटे जाएंगे। डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी मूलत बीकानेर के रहने वाले है, जो कि मुम्बई में निवास कर रहे है और अपना कारोबार करते है। दमानी ने कुछ दिनों पहले कोरोना महामारी के चलते पीएम सहायता कोष में 100 करोड़ रुपए व 55 करोड़ रुपए अलग-अलग राज्य सरकारों को दिए थे।

जब 84 वर्ष के रावन ने टीवी पर देखी ‘रामायण’, तो दिखे ये भाव, देखें वीडियो

उद्योगपति जुगल राठी ने बताया कि राधाकृष्ण दम्माणी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसलिए उन्होंने 21000 पैकेट ड्राई राशन सामग्री प्रशासन के माध्यम से वितरित करवाएंगे। वही जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया ने बताया कि प्रशासन आमजन की लगातार मदद कर रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page