बीकानेर hellobikaner.com एक तरफ जहां कोरोना (Covid-19) वायरस अपना प्रकोप पूरी दुनिया में फैलकर महामारी का रूप ले चुका है और दुनिया के सभी देशों में इसके खिलाफ अपनी लड़ाई में एक सूत्र में बंधे हैं, वहीं बिग एफएम और रेडियो सिटी के आरजे भी इस लड़ाई में एक- दूसरे से हाथ मिलकर एक साथ आये हैं।
जी, देखने- सुनने में ये बड़ी अजीब बात लगती है की एक ही इंडस्ट्री के दो कॉम्पिटिटर आपस में कैसे हाथ मिला सकते हैं, लेकिन ये सच है। बिग एफएम के सेल्स मैनेजर निखिल महला ने बताया की 92.7 बिग एफएम और 91 .1 रेडियो सिटी कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ आगे आये हैं और इनके आरजे आपस में इंटरेक्शन करेंगे ताकि जनता जागरूक हो।
रेलवे की यात्री सेवाएं भी तीन मई तक निलंबित
इसमें बिग एफएम बीकानेर के आरजे रोहित और रेडियो सिटी के आरजे रजत और आरजे खुशबू आपस में ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर कोरोना अवेयरनेस पर अपनी बात एक-दूसरे से शेयर करेंगे और अपने लिस्ट्नेर्स के सवालों के जवाब भी देंगे।
India Lockdown : 20 अप्रैल तक की जाएगी और सख़्ती, बुधवार को जारी होंगे दिशा निर्देश
“united for a cause” कैंपेन के तहत बिग एफएम के आरजे रोहित और रेडियो सिटी के आरजे रजत के साथ 15 अप्रैल को शाम 6 बजे अपने इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव होंगे और उसके बाद17 अप्रैल शाम 6 बजे ही बिग एफएम के आरजे रोहित रेडियो सिटी की आरजे खुशबू के साथ लाइव होंगी। तीनों आरजे के बीच कोरोना अवेयरनेस से जुडी बातचीत होगी। अपने-अपने शहर के बारे में। लोगों के विचारों के बारे में लॉकडाउन के बारे में। आरजे के खुद के काम के बारे में भी कि, वो खुद क्या करते हैं और किस तरह से लोगों के लिए अवेयरनेस कैंपेन चला रहे है। इस बारे मैं रेडियो लिस्ट्नेर्स को जागरूक करेंगे।