बीकानेर hellobikaner.com जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के तहत बीकानेर जिले को रेड जोन मानते हुए हॉटस्पॉट कैटेगरी में रखा गया है। इसीलिए अभी यहां लागू निषेधाज्ञा में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं रहेगी।
गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले और जिले को आॅरेज व ग्रीन जोन में लाया जा सके इसके लिए आमजन के सहयोग के साथ साथ सभी संबंधित एजेंसियों को अधिक समन्वित प्रयास करने होंगे।
बीकानेर : सीमाएं सील, अनुमति लेकर प्रवेश करने वालों को भी देनी होगी कंट्रोल रूम में सूचना
गौतम ने कहा कि जिले की सीमाओं को सील करते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना जिला प्रशासन के पास हो तथा अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग करवाई जा सके। जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर में अब तक जिन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनके प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि रेण्डम सैंपलिंग की संख्या भी बढ़े।
बीकानेर : रांका ट्रस्ट ने 29 थानों के लिए 2000 मास्क व सेनेटाइजर किये वितरित
संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी है, लाॅकडाउन क्षेत्र में यह सुनिश्चित किया गया है कि होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहे, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वालों सेे सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। गौतम ने आमजन से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने और नियमों की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस संकट से निपटा जा सकेगा। गौतम ने बताया कि वे क्षेत्र या जिले नॉन हॉटस्पॉट होंगे जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया केस नहीं मिला हो। 28 दिनों तक एक भी पाॅजिटीव केस नहीं आने पर किसी जोन को ग्रीन जोन में रखा जाएगा।