hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर। स्वर्ण-सेना (स्वर्णकार समाज) बीकानेर द्वारा सूखे राशन की व्यवस्था पूरे बीकानेर, नोखा, नापासर में 9 अप्रेल से लगातार जारी है।

इसमें 16 आइटम (आटा, चावल, चीनी, घी, दाल, बेसन, नमक और मिर्च मसाले) जरूरत के हर किट में डालकर 10 से 12 दिन का राशन दिया जा रहा है और संस्था द्वारा हर जरूरतमन्द तक पहुचाया जा रहा है। अभी तक लगभग 500 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा चुकी है। ये संस्था समाज के भामाशाहों से सहयोग लेकर समाज की सेवा कर रही है।

बीकानेर : स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ दुर्व्यवहार, मौके पर पुलिस, देखे वीडियो

इसमें बजरंग माण्डन, कैलाश डाँवर, ज्योति प्रकाश जौड़ा, रामचन्द्र जौड़ा, मांगीलाल कुकरा, राधेश्याम मौसूण, मनोज कुमार डाँवर, संजय तोसावड, राधेश्याम तोसावड, अनिकेत लाम्बा, रामकिशन मौसूण, विष्णु मौसूण, रवि कुकरा संस्था के सदस्य सेवा में जुटे हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page