हैलो बीकानेर। आज सैनी वर्ल्ड इकोनोमिक फॉर्म के तत्वाधान में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रिबाई फुले की 186वीं जंयती के अवसर पर रानीबाजार स्थित बागीनाड़ा हनुमान जी के मन्दिर में नारी शक्ति का सम्मान किया गया। जिसमे महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा की गयी।
पिछले साल की रैली की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस साल विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के समापन से पहले 3 जनवरी 2018 को सावित्रीबाई फुले की आगामी जयन्ती पर सैनी वर्ल्ड इकोनोमिक फॉर्म के बैनर तले जागृती रैली का आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया
सैनी वल्ड इकोनॉमिक फॉर्म के जिला अध्यक्ष ने माता सावित्रिबाई फुले जी जीवनी के बारे में बताया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान में सबको जागरूक करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
जिसमे वहा उपस्थित कैलाश गहलोत, हेमन्त कच्छावा, विकास सोलंकी सुनील सोलंकी, मेहन्द्र देवड़ा, जीतू बीकानेरी, प्रेम पंवार, प्रीतम सांखला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।