हैलो बीकानेर,। बीकानेर के स्थानीय पुष्करणा ग्राउण्ड में रविवार को पुष्करणा चैलेंंज क्रिकेट कप 2017 का फाईनल मुकाबला खेला गया। फाईनल मुकाबला राजस्थान रॉयल बनाम दोस्ती क्लब के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के आयोजक विजय छंगाणी, श्याम पुरोहित व सुखदेव ओझा ने बताया कि फाईनल मुकाबला 20-20 ओवरों का खेला गया। जिसमें दोस्ती क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें निर्धारित 20 ओवरों में 171 का शानदार स्कोर बनाया जिसमें शुभम पुरोहित ने 84 व शरद जोशी ने 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 171 रनों का पिछा करते हुवें दोस्ती क्लब महज 136 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी जिसमें अमित आचार्य ने 40 रनों का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल में प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला जीत लिया। शुभम पुरोहित के 84 रनों और 1 विकेट के लिए मैन ऑफ दा मैच चुना गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बॉलर अभिषेक ओझा रहे वही सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज इन्द्रजीत बिस्सा को चुना गया। स्व. मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटटी की तरफ से भाजपा नेता अविनाश जोशी ने इन्द्रजीत बिस्सा को नकद 5100 रूपये प्रदान किये। मैन ऑफ दा सीरिज इन्द्रजीत बिस्सा के नाम रही। बेस्ट हूटर का पुरस्कार ललित पुरोहित को दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्हैयालाल कल्ला भाजपा नेता अविनाश जोशी व नारायण व्यास ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ीयों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दा मैच खिलाड़ी को भी पुरस्कत किया गया। अतिथियों ने राजस्थान रॉयल के कप्तान नारायण पुरोहित व विजेता खिलाड़ीयों को विजेता ट्रोफी से पुरस्कत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता दिलीप जोशी ने किया।