Share

Hello बीकानेर | बीकानेर की उभरती फिल्म निर्माण कंपनी गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.goldensand.co लांच की गयी | कंपनी के सीइओ / को-फाउंडर हिमांशु व्यास ने बताया की लोगों को कम्पनी की व्यावसायिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी देने के उद्देश्य से इस वेबसाइट का निर्माण किया गया है | वेबसाइट पर लगभग सभी तरह की जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जिससे कोई भी संभावित ग्राहक पढ़कर समझ सकता है एवं संपर्क कर सकता है |

पिछले डेढ़ वर्षों में गोल्डन सैंड ने कई म्यूजिक विडियो, “बिहाइंड दा सीन” डाक्यूमेंट्री एवं क्रिएटिव विडियो का निर्माण किया है जिसमे “आशियाँ”, “जीना”, “बेवफा साएबा”, “दा मेकिंग ऑफ़ आशियाँ” एवं श्रेयांश जैन प्रोडक्शन्स के साथ “दा मेकिंग ऑफ़ हिवडे में फूटे लाडू” मुख्य रहे है साथ ही गोल्डन सैंड का बीकानेर आधारित क्रिएटिव विडियो “बीकानेर – दा सिटी ऑफ़ लाइफ” भी काफी सराहा गया |

पिछले वर्ष 15 अक्टूबर 2016 को कंपनी द्वारा आयोजित बीकानेर के सबसे बड़े एंटरटेनमेंट इवेंट “आशियाँ 2016” का 6000 दर्शक संख्या के साथ सफल आयोजन किया |

वर्तमान समय में व्यवसाय के प्रचार के लिए विडियो एडवरटाइजिंग सबसे बेहतर विकल्प उभरकर सामने आया है जिसमे कम समय में प्रभावी तरीके से अपने प्रोडक्ट का परिचय दिया जा सकता है या अपनी बात को कहा जा सकता है साथ ही इन्टरनेट के बढ़ते उपयोग से इसे लोगों तक पहुंचाना सस्ता और आसान हुआ है | इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एडवरटाइजिंग एवं डाक्यूमेंट्री के क्षेत्र में कदम रख रही है एवं सही कीमत पर बेहतर क्वालिटी का कार्य करने का वादा करती है ताकि छोटे व्यापारी भी इसका उपयोग कर सकें एवं व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो |

गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स की टीम में शहर के बेहतरीन प्रतिभाशाली लेखक, निर्देशक, कैमरामैन, गीतकार, संगीतकार, गायक, फोटोग्राफर आदि है जिन्होंने हाल ही में अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया है एवं लोगों के मन में अपनी प्रतिभा के बल पर अपनी छाप छोड़ी है |

वेबसाइट पर कंपनी के अभी तक के पोर्टफोलियो को http://goldensand.co/our-portfolio/ पर देखा जा सकता है | जहाँ हर प्रोजेक्ट के विडियो के साथ उस प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी गयी है |
गोल्डन सैंड प्रोडक्शन्स इन्टरनेट पर वेबसाइट के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सक्रीय है जिससे कंपनी से आसानी से संपर्क किया जा सकता है |

About The Author

Share

You cannot copy content of this page