Share

बीकानेर hellobikaner.com बेसिक इंग्लिश स्कूल के नवनिर्मित भवन में भारत माता के चित्र के लोकार्पण के साथ अखंड भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जेठानंद व्यास प्रांत संयोजक धर्म जागरण मंच ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब समय ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है और जहां से भारत का अंतिम खंडन हुआ वहीं से भारत की पुनः संख्या शुरू होकर भारत माता पुनः अपने पौराणिक स्वरूप में आएगी।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक प्रशांत ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की संस्कृति कभी भी विखंडित नहीं हुई जबकि कई आक्रांता ओं ने स्कोर खंडित करने का प्रयास किया भारत माता के भाषा जाति धर्म के नाम पर खंडित करने का प्रयास किया गया लेकिन महापुरुषों के बलिदान ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखा और किसी न किसी रूप में भारत की एकता और अखंडता को कायम रखा। अखंड भारत के पुनः स्वरूप के लिए प्रत्येक मन में राष्ट्रहित की भावना को सर्वोपरि बताया।

कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण में संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता घेवर चंद जोशी ने भारत को मृत्युंजय भारत बताते हुए भारत माता के वैभव को सदैव अमर एवं अक्षुण बताया कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शाला व्यस्थापक नारायण जी व्यास ने शिक्षा में राष्ट्रभक्ति के संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में जगदीश ओझा, अविनाश जोशी भाजपा आईटी सेल प्रभारी ने स्कूल शिक्षा का महत्व देते हुए स्कूल प्रगति के बारे में अवगत कराया तथा स्कूल निरन्तर प्रगति करे।विद्यालय प्रधानाध्यापिका अंबिका व्यास, हेमा डोगरा एवं बल्लभ व्यास सहित विद्यालय स्टाफ एवं आमजन उपस्थित रहे कार्यक्रम में कोविड-19 की पालना करते हुए राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ संचालन विमल स्वामी ने किया। शाला व्यस्थापक और शाला स्टाफ द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह, शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page