बीकानेर। बीकानेर के कोविड अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव के इलाज में बरती जा रही लापरवाही एकबार फिर सामने आई है। आज 75 वर्षीया कोरोना पॉजिटिव गायत्री देवी के निधन के बाद जब उनका सामान घर आया तो उनकी बीपी व शुगर की दवाएं वैसी की वैसी वापस आ गई। परिजनों का आरोप है कि उन्हें दवाएं दी ही नहीं गई। ऐसे में यह सवाल है कि उन्होंने इलाज कैसे किया होगा।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर्स को पहले ही बता दिया गया था कि इनके एंजियोप्लास्टी हो रखी है। शुगर-बीपी की पेशेंट हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मेडिकल रिपोर्ट पर ध्यान ही नहीं दिया गया।
बीकानेर में कोरोना : बुधवार को ठीक हुए 58 मरीज, अब तक 2821
उनकी मृत्यु का भी प्रारंभिक कारण हृदय संबंधी है। अगर इस पर पहले ध्यान दिया जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। इस बीच पता चला है कि इलाज के दौरान एक बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गयी थी। लेकिन बाद में स्थिति कैसे बिगड़ी इस सम्बंध में अभी तक बताया नही गया हैं।