Share

बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना का कहर आज सोमवार को भी जारी रहा। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया आज आई पहली रिपोर्ट में 6 व अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 100 नए मरीज सामने आए है। बीकानेर में अब तक कुल 4138 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

अभी आई रिपोर्ट में 100 मरीज बीकानेर के आचार्य चौक, डागा चौक, पारीक चौक,  मोहता चौक, पटेल नगर, उदासर, हम्मालों की बारी, डागा सेठिया मोहल्ला, सिंगियों का चौक, उस्ता बारी, खटीकों की मस्जिद, कसाईयों की बारी, जोशीवाड़ा, हर्षों का चौक, बीछवाल, आचार्य श्रीराम स्कूल के पास सिटी कोतवाली, लखोटिया का चौक , तेली लोहारों का मोहल्ला, वैद्य मघाराम कॉलोनी, दम्माणी चौक,  मुक्ता प्रसाद, कोलायत, जीवणराम जी हर्ष की गली, लंका पिरोल, सुथारों की बड़ी गुवाड, कीकाणी व्यासों का चौक, शीतला गेट, मुरलीधर व्यास नगर, सर्वोदय बस्ती, भीम नगर,पवनपुरी, नत्थूसर बास, रानीसर पुलिस लाइन, रामपुरिया कॉलेज के पीछे, हनुमान हत्था, गोगागेट, जेएनवीसी, गंगासिंह विवि के पास, मून्दड़ों का चौक, गुलजार बस्ती, शिवबाड़ी और नोखा क्षेत्रों से सामने आए है।

राजस्थान के कई इलाकों में हुई भारी बारिश, इन जगहों पर ‘रेड अलर्ट’ जारी….

बीकानेर : शहरी क्षेत्र में अब प्रतिदिन 1500 कोरोना सैंपल लिए जाएं – मेहता

About The Author

Share

You cannot copy content of this page