Share

बीकानेर। मोहता पंचायत भवन, मोहता चौक में मंगलवार को पं.जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा के सानिध्य में समिति अध्यक्ष शंकरलाल हर्ष द्वारा श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामुहिक सावा व्यवस्था समिति कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश का पूजन किया गया। संयोजक एस.एल.हर्ष ने सावे कार्यालय की उपयोगिता बताते हुए कहा कि पिछले पचास वर्षों से यह संस्था पुष्करणा सावे के अवसर पर विभिन्न व्यवस्था में संयोजित करती आ रही है। संस्था द्वारा शहर की सफज्ञई, सुरक्षा, गैस व्यवस्था एवं विभिन्न जरूरत की सुविधाएं जुटाती आ रही है। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए पुरषोत्तम भादाणी ने कहा कि हर पुष्करणा परिवार को सावा संस्कृति की महत्ता समझनी होगी। कम खर्च में विवाह के साथ विष्णु रूप दूल्हें के रूप में विवाह बड़ा उदाहरण है। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के कोषाध्यक्ष घनश्याम लखाणी ने कहा कि समिति के तत्वावधान में मोहता चौक में कार्यक्रम में विष्णुरूपी दूल्हों को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम दूल्हे को ग्यारह हजार रूपए, दूसरे स्थान पर आने वाले दूल्हों को 7 हजार व तीसरे नम्बर पर आने वाले को 5 हजार रूपए नकद संस्था के माध्यम से दिए जाएंगे। इस अवसर पर एस.एन.आचार्य, हीरालाल हर्ष, सुरेन्द्र व्यास, भैरूरतन बोहरा, ओंकार हर्ष, बुलाकी हर्ष, हर्षवर्द्धन हर्ष, श्यामनारायण रंगा, शैलेष हर्ष, अभिषेक हर्ष सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

16145506_1052558171540678_382885972_o

About The Author

Share

You cannot copy content of this page