बीकानेर hellobikaner.com राधा कृष्णा शिक्षण एवं जन सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण करने के लक्ष्य को भी सोमवार प्रात: पूरा कर लिया है।
संस्था सचिव पुष्पा अरोड़ा ने बताया की गत मास को संस्था द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया था। जिसमें शहरी क्षेत्र में 101 पौधारोपण का लक्ष्य गत सप्ताह पूरा कर लिया गया था। वहीं कार्यक्रम के दूसरे फेज में कामधेनु गौशाला अंबासर के वृहद ग्रामीण क्षेत्र व सड़क किनारे पर भी पौधारोपण कार्यक्रम जारी था।
उपरोक्त क्षेत्र में लगभग 150 पौधे लगाकर आज सोमवार ग्रामीण क्षेत्र में पौधे लगाने का भी लक्ष्य पूरा कर लिया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नीम,खेजड़ी,पीपल,बरगद, शीशम,आंवला इत्यादि के पौधे लगाए गए हैं।इस पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष बलवंत अरोड़ा, पुष्पा अरोड़ा, जितेंद्र कुमार ,ममता कुमावत, चंदा अरोड़ा, सक्षम अहूजा,प्रतिष्ठा अरोड़ा, हिमांशु ,देवोश, गीतोश आदि पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पौधारोपण कार्यक्रम में डॉक्टर महेश मिड्ढा, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश संवाल आदि गणमान्य लोगों द्वारा विशेष योगदान देने पर संस्था अध्यक्ष बलवंत अरोड़ा ने संस्था की तरफ से इन सभी का आभार व्यक्त किया।