WhatsApp

WhatsApp

Share

जयपुर hellobikaner.com कृषि विभाग WhatsApp के माध्यम से खेती से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी सीधे काश्तकारों तक पहुंचाएगा। इसके लिए प्रदेश में करीब 5 हजार WhatsApp ग्रुप बनाकर 5 लाख किसानों को जोड़ा गया है।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि कृषि विभाग की योजनाओं, खेती के उन्नत तरीकों एवं नवाचारों का धरातल पर लाभ लेने के लिए किसानों को समय पर इनकी जानकारी होना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए गत 16 सितम्बर को अन्तर विभागीय कार्यदल की बैठक में काश्तकारों को मीडिया के अन्य माध्यमों के साथ व्हाट्स एप से सूचनाएं पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

प्रत्येक  कृषि पर्यवेक्षक को अपने क्षेत्र के 250 प्रगतिशील किसानों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर काश्तकारों के नवाचार, नई जानकारी एवं तकनीक शेयर करने के निर्देश दिए गए थे। राज्य में 5 हजार 526 कृषि पर्यवेक्षक कार्यरत हैं। अभी तक 4 हजार 786 व्हाट्स एप ग्रुप बनाए गए हैं। अन्नदाता, प्रगतिशील किसान, धरतीपुत्र, समृद्ध किसान, उन्नत किसान, उन्नत खेती री बातां जैसे व्हाट्स एप ग्रुप से अब तक 4 लाख 93 हजार 372 कृषक जुड़ चुके हैं। व्हाट्स एप ग्रुप से किसानों को जोड़ने का कार्य लगातार जारी है। कोई भी इच्छुक काश्तकार अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक से सम्पर्क कर इससे जुड़ सकते हैं।

प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समित सदस्यों के आम चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा

कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीना ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक सफलता की कहानियां, डॉक्यूमेंट्री सहित महत्त्वपूर्ण विभागीय योजनाओं की सूचनाएं एवं खेती से जुड़ी स्थानीय जानकारी व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से किसानों से साझा करेंगे। इससे काश्तकारों को विभागीय योजनाओं एवं खेती की आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया जा सकेगा।

बीकानेर : एसपी ने बदले इन थानों के थानाधिकारी

उन्होंने बताया कि कृषि अधिकारी समय-समय पर फसलों में होने वाले रोग प्रकोप से बचाव के लिए दवा की जानकारी भी किसानों से साझा कर सकेंगे। टिड्डी जैसे कीट प्रकोप से निपटने में भी यह ग्रुप मददगार साबित होंगे। अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, सूखा एवं कीट प्रकोप के समय किसानों को नियत अवधि में बीमा कंपनियों को फसल खराबे की सूचना देने के लिए जागरूक किया जा सकेगा, ताकि प्रभावित पात्र बीमित किसान को मुआवजा मिल सके।

बीकानेर : सार्वजनिक समारोह के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट से लेनी होगी अनुमति, जारी किया आदेश

जयपुर जिले में सर्वाधिक 53 हजार काश्तकारों को जोड़ा 
कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि जयपुर जिले में सर्वाधिक 353 ग्रुप के माध्यम से 53 हजार काश्तकारों को जोड़ा जा चुका है। इसी प्रकार सीकर में 46 हजार 915, दौसा में 27 हजार 631, टोंक में 26 हजार 931, भरतपुर में 25 हजार 487, अलवर में 23 हजार 108, श्रीगंगानगर में 22 हजार 723, हनुमानगढ़ में 21 हजार 184, बीकानेर में 18 हजार 50, बूंदी में 16 हजार 881, अजमेर में 16 हजार 249 एवं झुंझुनूं में 15 हजार 600 किसानों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आदिवासी बहुल प्रतापगढ़ जिले में 15 हजार 598, बांसवाड़ा में 10 हजार 500, डूंगरपुर में 10 हजार 300 एवं उदयपुर में 9 हजार 206 काश्तकारों को व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ा गया है। आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि अधिकारियों को अधिकाधिक किसानों को जोड़कर खेती और किसान के कल्याण से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी निरन्तर साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।

बीकानेर में कोरोना का कहर जारी : आज फिर पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 के पार

बीकानेर : जिला मजिस्ट्रेट मेहता ने जारी किया आदेश, महानवमी, विजयदशमी व बारावफात पर समस्त आयोजन प्रतिबंधित

बीकानेर : मृतक को थी सांस में तकलीफ, इलाज में नहीं बरती कोई लापरवाही : डाॅ. सलीम

बीकानेर : गिरिराज की हत्या के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें, मंत्री ने IG और SP को दिए निर्देश

About The Author

Share

You cannot copy content of this page