राष्ट्रीय बालिका दिवस : बीकानेर के श्री कोलायत क्षेत्र के राजकीय मॉडल क्लस्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबुसर पुरोहितान में मुख्य समारोह आयोजित
बीकानेर,कोलायत। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बीकानेर के श्री कोलायत क्षेत्र के राजकीय मॉडल क्लस्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबुसर पुरोहितान में मुख्या समारोह आयोजित किया गया । राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् जयपुर और सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्त्ववधान में आयोजित इस बालिका दिवस के मौके पर कोलायत ब्लॉक क्षेत्र की करीब एक दर्जन बालिका स्कूलों की बालिकाओं ने इसमें हिस्सा लिया । इसका शुभराम सबसे छोटी बालिका पारुल को तिलक लगाने के बाद सभी बालिकाओं को तिलक लगाकर किया गया । वहीँ क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी मूल सिंह राठौड़ [BEEO ] , संजय राय [ABBO ] , सरपंच शारदादेवी पंचारिया भाणेखा गांव , अंजुमन आरा , राजश्री मोदी ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और फूल अर्पित कर इस आयोजन का शुभारभ किया । इस मौके पर बच्चों द्वारा विचारों का आदान प्रदान , बल चर्चा , खत आपके नाम , मीना गीत ,सामूहिक गायन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा शलोगन और बेनर प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता नाटक मंचन ,कविता बाल भाषण के आयोजन आयोजित किये गए । इस मौके पर 17 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड में कर्नाटक के जमूरी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली श्रीमती राजलक्ष्मी मोदी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । जमूरी में राजलष्मी मोदी ने 29 राज्यो में प्रथम स्थान के रूप में कमिशनर शील्ड व स्काउट शील्ड हासिल कर इस देश का नाम रोशन किया है । [तस्वीर संलग्न है ] मीना मंच की संयोजिका चंद्र कला भादाणी व सह सहसयोगी अंजुमन आरा , सर्व शिक्षा अभियान की प्रभारी कोलायत ब्लॉक की तारा पारीक , व कमलेश ने कार्यक्रम का सफल सञ्चालन किया । इस कार्यक्रम में ADPC जोरावर सिंह, खंड विकास अधिकारी जय सिंह , बीईओ मूलसिंह राठौर , एबीईओ संजय रॉय ,सरपंच शारदादेवी पंचारिया , अध्यापिका राजलष्मी मोदी , शकरलाल जी बेनीवाल सर्व शिक्षा अभियान का शॉल व साफा पहना कर सम्मान भी किया गया ।
इस दौरान ADPC जोरावर सिंह जी द्वारा बालिका शिक्षा और स्वतंत्रता पर दो शब्द कहे । साथ ही बीईओ मूलसिंह राठौर ने बालिका संरक्षण व भूर्ण हत्या रोक हेतु अपने विचार रखे । एबीईओ संजय रॉय द्वारा बालिका उत्थान हेतु अपने ओजस्वी विचार प्रकट किये । इसी दौर में बालिका शिक्षा कार्यक्रम सहायक श्री जयपाल सिंह द्वारा बालिकाओं को और आगे बढ़ने का मानस दृढ़ किया और अपने अध्यन को निरंतर जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया । कार्यकम के दौरान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान राजकीय उच्च प्रा विद्यालय उदट ने द्वितीय स्थान भोम अखेसिंह व् तृतीय स्थान खारियामलीनाथ ने प्राप्त किया । गीत प्रतियोगिता में खारिया मलीनाथ प्रथम ,सेठिया बास झझू ने दिव्तीय, जानेरो की ढाणी तृतीय स्थान प्राप्त किया । नृत्य में सेठिया बास झझू ने प्रथम स्थान ,खारिया पतावतान ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया , पत्र लेखन में प्रथम स्थान उदट ,द्वतीय पाबूसर पुरोहितान व थूम्बली ने तृतीया स्थान प्राप्त किया । नाटक में प्रथम उदट , व द्वतीय सेठियाबास झझू स्कूल रही । इसी प्रकार जो समेरित निर्णय रहा उसमे प्रथम रा उच्च प्रा विद्यालय उदट व द्वतीय स्थान रा उच्च प्रा विद्यालय सेठियाबास झझू और तृतीय स्थान रा उच्च प्रा विद्यालय खारिया मलीनाथ ने प्राप्त किया । सभी विद्यालयों को अंत में पुरस्कृत किया गया । तथा उच्च अधिकारियों द्वारा बालिका शिक्षा पर प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया । अंत में प्रथम द्वतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों की बलिकरन को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।