बीकानेर hellobikaner.in जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग 60 दिन से ऊपर के बकाया प्रकरण प्राथमिकता से निस्तारित करें। प्रकरणों की प्राप्ति के तुरंत बाद निस्तारण कार्यवाही प्रारम्भ कर समयबद्ध रूप से परिवादी को संतुष्ट करें। हो सकने लायक कार्यों में बिना वजह लापरवाही ना हो।
जो शिकायत 60 दिन से अधिक पुरानी है उनके समाधान के लिए आवश्यकता पड़ने पर के लिए संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए कार्यवाही करें। बैठक में बताया गया कि संपर्क पोर्टल पर जिले में 2 हजार 166 प्रकरण दर्ज है इनमें से 321 शिकायतें 60 दिन से अधिक पुरानी है। मेहता ने कहा कि वन विभाग में अवैध खनन से जुड़ी शिकायतों को विभाग के डी ए ओ स्वयं देखते हुए उनका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि अधिक पुरानी शिकायतें निस्तारित नहीं होती है तो संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। सीएमओ तथा राइट टू सीएम के तहत प्राप्त होने वाली शिकायत निस्तारण में सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही प्रभारी मंत्री बैठक की अनुपालना रिपोर्ट भी समय पर प्रस्तुत की जाए।
बीकानेर : निगम को मिलेंगे 90 और सफाई कर्मी, हाई मास्ट लाइट चालू करवाने के निर्देश, अवैध विवाह स्थलों को….
मंत्री भाटी का भाजपा पर प्रहार, कहा – काले कृषि कानून किसानों की आत्मा पर सीधी चोट
जिला कलक्टर ने कहा कि खाजूवाला की समस्त ढाणियों तक पाइप लाइन से घर घर कनेक्शन के लिए प्रस्ताव भिजवा दिए जाएं, प्रभारी मंत्री की बैठक में उठाए गए बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र कर रिपोर्ट सब्मिट करें। बैठक में पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि शहर की निजी कॉलोनियों में नहरी पानी के प्रस्ताव को 2037 की आबादी के अनुसार तैयार की जा रही वाटर स्कीम में शामिल कर लिया गया है। जिला कलक्टर ने पंचायती राज विभाग द्वारा खुदवाए गए ट्यूबवेल पीएचईडी के साथ समन्वय करते हुए फंक्शनल करवाने के निर्देश दिए।
राजस्थान : अब चलेगा सरकारी कर्मचारियों से जुर्माना राशि वसूल करने के लिए अभियान
बीकानेर में आज इन क्षेत्रों से सामने आए कोरोना मरीज
जीएसएस के लिए शीघ्र आवंटित करें भूमि
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मुरलीधर व्यास नगर में स्वीकृत 132 के वी जीएसएस के लिए भूमि आवंटन के कार्यवाही को उपखंड अधिकारी के साथ मिलकर शीघ्र पूरा किया जाए, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। मेहता ने नगर विकास न्यास, सड़क, पानी बिजली सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन ) ए एच गौरी ,सीईओ जिला परिषद नरेंद्र पाल सिंह , जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।