जयपुर hellobikaner.in एसीपी कैलाश बोहरा को राज्य सरकार ने पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने राजस्थान विधानसभा में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैलाश बोहरा का प्रकरण रेयरेस्ट रेयर मामला है। बोहरा पर रिश्वत में अस्मत मांगने का आरोप है।
राज्य सरकार ने नियम-1958 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आरपीएस कैलाश चंद बोहरा को निलंबित किया है। जयपुर कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में महिला अत्याचार अनुसंधान यूनिट में तैनात एसीपी कैलाश चंद बोहरा ने एक पीड़िता को रविवार को छुट्टी के दिन डीसीपी ऑफिस स्थित अपने कार्यालय बुलाया और कमरा बंद कर दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान एसीबी ने आरोपी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि पीड़िता ने 7 दिन पहले एसीबी में शिकायत देकर बताया कि उसने पुलिस में 3 केस दर्ज कराये हैं। इनमें से एक दुष्कर्म का है। उसकी जांच आरपीएस बोहरा के पास थी। कार्रवाई के विरोध में बोहरा ने कई बार रुपयों की मांग की। इसके बाद घूस के रूप में अस्मत मांगी।