बीकानेर,। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर शुक्रवार को शिवबाड़ी में प्रारम्भ हुआ। इस शिविर का शुभांरभ मानव प्रबोधन प्रन्यास के सचिव विनोद शर्मा ने करते हुए छात्रों को एक आदर्श युवा बनने हेतु प्रेरित किया। शिविर में हर्टफुलनेश संस्थान की ओर से स्वयंसेवकों को ध्यान योग करवाया गया जो संस्थान के केन्द्रीय संयोजक डॉ. अनिल गुप्ता और सुरेश शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि यह शिविर सात दिन तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियां और प्रतियोगिताएं करवायी जाएगी। प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. देवी सिंह राजपूत ने स्वयंसेवकों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों द्वारा शिव मन्दिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान डॉ. श्याम लाल एवं तकनीकी सहायक रवि पुरोहित ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
वेटरनरी विश्वविद्यालय अकादमिक परिषद् की बैठक शनिवार को
बीकानेर,। वेटरनरी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद् की दसवीं बैठक 4 फरवरी को आयोजित की जाएगी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत की अध्यक्षता में बैठक प्रातः 11 बजे कुलपति सचिवालय के सभागार में शुरू होगी। बोर्ड ऑफ स्टडीज सहित अन्य अकादमिक प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।