जयपुर hellobikaner.in देश में कोरोना महामारी के चलते वैक्सीन लगाने का अभियान जोरों से चल रहा है। राजस्थान में भी कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान तेज गति से काम कर रहा है। 1 मई से देश में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है।
18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को यह वैक्सीन निशुल्क लगेगी या नहीं इस पर केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण नहीं दिया है लेकिन राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज ट्विट कर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विट कर कहा की उनकी सरकार प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।
यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 25, 2021