बीकानेर hellobikaner.in प्रदेश सहित बीकानेर में भी लगातार ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे है। ब्लैक फंगस बीमारी की गंभीरता को हम इसी बात से समझ सकते हे कि राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के साथ – साथ ब्लैक फंगस बीमारी को रोकने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहा है। बीकानेर में अब तक ब्लैक फंगस बीमारी से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
वही अब तक कुल 24 ब्लैक फंगस बीमारी से ग्रसित मरीजो का इलाज पीबीएम में चल रहा है। वही प्रदेश के सभी 33 जिलो में ब्लैक फंगस बीमारी के मरीजो की पहचान हुई है। वही 19 जिलो में अब तक ब्लैक फंगस बीमारी से मौत हो चुकि है। आपको बता दे प्रदेश में अब तक कुल 1347 ब्लैक फंग्स मरीजो की पहचान हो चुकि है। वही 50 मरीजो की मौत भी हो चुकि है।
प्रदेश की राजधानी में अब तक सर्वाधिक 500 से अधिक मरीजो की पहचान हो चुकि है। विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक फंगस बीमारी के खिलाफ भी मास्क एक बेहद जरूरी उपचार है। ब्लैक फंग्स रोकथाम के लिए बीकानेर पुलिस ने भी एक विडियो आमजन में भी प्रसारित किया है। देखे विडियो।