बीकानेर hellobikaner.in कोरोना महामारी की मार झेल रहे पूरे देश के सामने अब इस नई बीमारी ब्लैक फंगस धीरे धीरे अपने पैर पसार रही है।
राजस्थान की बात करे तो अब तक ब्लैक फंगस के लगभग सभी 33 जिलो में ब्लैक फंगस बीमारी के मरीजो की पहचान हुई है। वही 19 जिलो में अब तक ब्लैक फंगस बीमारी से मौत हो चुकि है। आपको बता दे प्रदेश में अब तक कुल हजारों ब्लैक फंगस मरीजो की पहचान हो चुकि है। वही 50 से ज्यादा मरीजो की मौत भी हो चुकि है।
बीकानेर में भी ब्लैक फंगस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है। आज आए तीन नए मरीजों के साथ ये आंकड़ा 30 तक पहुँच गया है। बीकानेर में अब ब्लैक फंगस से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज चूरू के सरदारशहर निवासी महिला ने ब्लैक फंगस के कारण मौत हो गईं। जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय महिला तुलसी देवी की रविवार को लगभग 6 बजे मौत हो गई है।
बीकानेर में ब्लैक फंगस रोगियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई रोगियों की जांच रिपोर्ट एक दो दिन में आयेगी। प्रथम दृष्ट्या इन्हें भी ब्लैक फंगस लग रहा है। ऐसे 4-5 रोगी भी पी वार्ड में भर्ती है।