Share

बीकानेर hellobikaner.in केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा बीकानेर संसदीय क्षेत्र की श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से आपणो गावं श्रीडूंरगगढ़ सेवा समिति को एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए अपनी सांसद निधि से स्वीकृति प्रदान की है। यह एम्बुलेंस आपणो गावं श्रीडूंरगगढ़ सेवा समिति को उपलब्ध कराई गई है।

 

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कोविड-19 की प्रथम लहर के समय सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को दो वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया था। केन्द्र सरकार द्वारा वर्तमान कोविड़-19 की द्वितीय लहर को देखते हुए स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए सांसद विकास निधि की पिछले वर्ष की बकाया 2.5 करोड़ की राशि को एक मुश्त जारी करने का निर्णय लिया है। इस राशि का उपयोग 2021-22 में खर्च करना होगा और उसका उपयोग कोविड-19 से संघर्ष में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए किया जा सकेगा।

 

अर्जुन राम मेघवाल ने बताया की यह एम्बुलेंस संासद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि कोष की 13.24 लाख के लागत से उपलब्ध कराई जा रही है। सांसद निधि से स्वीकृत इस एम्बुलेंस की उपलब्धता से बीकानेर क्षेत्र में कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष को मजबूती मिलेगी। अर्जुन राम मेघवाल निंरतर कोरोना संघर्ष में बीकानेर के क्षेत्रवासियों को सहायता पहुँचाने के कार्य में लगे हुए है। मेघवाल ने यह भी कहा कि हम सभी को मिलकर इस संघर्ष से विजय प्राप्त करनी है। मेघवाल ने सभी से कोरोना उपयुक्त व्यवहार करने जैसे मास्क पहनने, बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोने, दो गज की दूरी की पालना करने की भी अपील की। मेघवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम सभी कोरोना से संघर्ष मे अवश्य विजय प्राप्त करेगें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page