Share

चूरू जितेश सोनी । बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीणबैंक, क्षेत्रीय कार्यालय चूरू द्वारा शाखा प्रबंधकों की व्यवसाय समीक्षा बैठक का आयोजन बैंक अध्यक्ष के.पी.सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैंक अध्यक्ष सिंह का चूरू आगमन पर भारतीय परम्परा नुसार साफा पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एल.जाटव ने शाखा प्रबंधकों से आग्रह किया कि पिछले विŸाीय वर्ष 2015-16 की भांति उत्कृष्ट कार्य करते हुए चालू विŸा वर्ष 2016-2017 हेतु आवंटित सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सामूहिक कार्य योजना बनाकर कार्य करें एवं चूरू क्षेत्र हेतु नये आयाम स्थापित करें। उक्त अवसर पर अध्यक्ष केपी सिंह ने बैंक की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए विमुद्री करण के समय सभी बैंक कर्मियों द्वारा सहनशीलता एवं समन्वय पूर्ण किये गये कार्य की प्रशंसा की।साथ ही शाखा प्रबंधकों को सामाजिक उतर दायित्वका निर्वहन करते हुए भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों यथा अटलपेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षाबीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि में अधिकाधिक नामांकन करने का आह्वान किया तथा किसानों की आवश्कयताओं का आकलन कर वितीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु आगाह किया। उक्त बैठक में मुख्य प्रबंधक के.एस.यादव, वरिष्ठ प्रबंधक वी.एस.नेहरा, मैनपाल सिंह, बनवारी लाल भूकर एवं शाखा प्रबंधकों द्वारा भाग लिया गया। बैठक का संचालन सुधाकर सहल, प्रबंधक (आयोजना) नें किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page