बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बढती हुई दुपहिया वाहन व मोबाईल चोरियों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक, शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आईपीएस के निर्देशन में पवन कुमार भदोरिया आरपीएस के सुपरविजन में सत्यनारायण गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, बीकानेर व सुभाष बिजारणिया प्रभारी डीएसटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम रामकरण सउनि, हैडकानि. कानदान सान्दु, अब्दुल सत्तार, दीपक यादव (साईबर सैल), लक्ष्मण नेहरा, कानि. लखविन्द्र, वासुदेव, योगेन्द्र, दलीपसिंह, सवाईसिंह, पुनम चन्द डीआर टीम का गठन किया व टीम को मोटरसाईकिल व मोबाईल चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करने व बरामदगी के निर्देश दिये गये।
पुलिस थाना सदर में दिनांक 06.06.2021 को परिवादी साजिद पुत्र अब्दुल सकुर उम्र 32 साल निवासी व्यापारियान जामा मस्जिद के पास बीकानेर ने थाना पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की गई दिनांक 04.06.2021 को मेरी मोटरसाईकिल नम्बर RJ07-ST-8768 पीबीएम क्षेत्र से चोरी हो गई। जिस पर मुकदमा नम्बर 225 दिनांक 06.06.2021 धारा 379 भादस पुलिस थाना सदर बीकानेर में दर्ज हुआ। पुलिस थाना सदर क्षेत्र में हो रही लगातार मोटरसाईकिल चोरियों को रोकन के लिए व चोरी हुई मोटरसाईकिल की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने टीम को मोटरसाईकिल व बढती हुई मोबाईल चोरियों की वारदातों का पर्दाफाश करने व बरामदगी करने के निर्देश दिये गये।
टीम का कार्य व भूमिकाः- पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया, मोटरसाईकिल व मोबाईल चोरी की वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। उक्त टीम द्वारा पुरी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये विशेष टीम ने बीकानेर शहर व आस पास के क्षेत्रों में मोटरसाईकिल चोरी के आदतन अपराधियों पीबीएम क्षेत्र के आस पास रहने वालें संदिग्ध व्यक्तियों व फूट पाथों पर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व आदतन अपराधियों से जुडे संदिग्ध लोगों व उनके ठीकानों के बारे में सुचना जुटाई व संदिग्ध लोगों से पुछताछ शुरू की गई, एवं उनका एक डाटा तैयार किया गया।
सीसीटीवी कैमरें चैक किये गये, मुखबिर से सूचना जुटाई गई, व तकनीकी विशेषण करते हुये मुल्जिमान श्याम सुन्दर बिश्नोई उर्फ श्यामा पुत्र पाबूराम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी जयसिंहदेसर मगरा पुलिस थाना पांचू बीकानेर हाल मुरलीधर व्यास काॅलोनी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर के बारे में सुचना मिली की शनि मन्दिर थाना क्षेत्र व्यास काॅलोनी के पास खडा है पुलिस टीम द्वारा इसको चिन्हीत कर दस्तयाब किया व गहन अनुसंधान व वैज्ञानिक तरिकें से पुछताछ की गई तो मुल्जिम द्वारा बीकानेर शहर में अलग अलग जगह पर मोटरसाईकिल व मोबाईल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया। मुल्जिम के कब्जा से 08 मोटरसाईकिल व 24 मोबाईल बरामद किये गये।
तरीका-ए-वारदातः- मुल्जिम श्याम सुन्दर बिश्नोई शातिर प्रवृति का चोर है व मोटरसाईकिल व मोबाईल चोरी का आदतन अपराधी है, पीबीएम परिसर व बीकानेर में शहर के अलग अलग स्थानों में खडी मोटरसाईकिलों की रैकी करता है, पीबीएम परिसर में नौ-पार्किगं में खडी मोटरसाईकिलों व बिना व्हील-लाॅक की मोटरसाईकिल को टारगेट करता है, मुल्जिम शातिर प्रवृति का था ये पीबीएम में आये मरिजों का तिमारदार अपने आप को बताकर घूमता रहता, अपने आप को मरीज बताकर पर्ची कटवाकर अपने आप को डाॅक्टर को दिखाने के नाम पर रसीद बनावाकर अस्पाल के अन्दर घूमता रहता मरीज व उनके तिमारदारों के मोबाईल पर नजर रखता व नौ-पार्किंग में खडी मोटरसाईकिल के मालिक के आस पास घूमता रहता व उसका पिछा करके यह तय कर लेता है कि यह मोटरसाईकिल मालिक ज्यादा समय तक पीबीएम अस्पताल में रहेगा यह सुनिश्चित कर लेता था, वापस नौ-पार्किग में खडी मोटरसाइकिल के पास आकर अपने पास रखी मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का लाॅक ऑन करके वहां से चुराकर फरार हो जाता। अपने पास गुप्त स्थान पर मोटरसाइकिल छुपाता व ग्राहकों की तलाश करके मोटरसाइकिल को बैच देता। मुल्जिम ने पुछताछ में बताया कि वह रात्री के समय नशे का सेवन करके पीबीएम के आस पास क्षेत्र में घुमता, मरीजों के साथ आये हुये रिश्तेदारों की रैकी करता, जहां वो सोते तो उनके पास रखे मोबाईलों को चोरी कर ले जाता व बीकानेर शहर में अलग अलग ईलाकों में कोई अकेला व्यक्ति रात्री के समय कही मिलता उससे मोबाईल चोरी/छिनकर ले जाता।
आपराधिक रिकाॅर्डः- मुकदमा नम्बर 231/2020 धारा 379 भादस पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर वारदात का खुलासा करनें व चोर को पकडने व बरामदगी करने में निम्न टीम का रहा योगदानः- रामकरण सउनि, हैडकानि. कानदान सान्दु, अब्दुल सत्तार, दीपक यादव (साईबर सैल), लक्ष्मण नेहरा, साहबराम डूडी, कानि. लखविन्द्र, वासुदेव, योगेन्द्र, दलीपसिंह (साईबर सैल), सवाईसिंह, सुरेन्द्र सिंह, पुनम चन्द डीआर
नोटः- मुल्जिम बीकानेर जिला का शातिर दुपहिया/मोबाईल चोर है जिससे गहन पुछताछ की जा रही है। कम दाम में बैचने वाले ग्राहकों का पता लगाया जाकर कार्यवाही की जा रही है व मुल्जिम से जुडे चोरी की वारदातों में अन्य लोगों का पता लगाया जाकर कार्यवाही की जा रही है।