जयपुर hellobikaner.in राजस्थान सहित कई राज्यों में अभी तक कोरोना वायरस के चलते बच्चों की स्कूल अभी तक नहीं खुल पाई है। लेकिन गहलोत सरकार की बुधवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है। शिक्षा विभाग 15 जुलाई से सरकारी स्कूलों को खोल सकता है।
अगर मंत्रिमंडल में सहमति बन गई तो पहले चरण में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं को शुरू किया जाएगा। पिछली कक्षाओं से विद्यार्थियों को प्रमोट तो किया जा चुका है लेकिन कक्षा 10 व कक्षा 12 के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गये है।
प्रदेश में लगातार कोरोना केस में कमी आ रही है। दूसरी लहर के बाद अप्रैल माह के प्रारंभ से ही सरकारी स्कूल बंद कर दिए गये थे। उसके बाद गर्मी के अवकाश घोषित कर दिये गये।
7 जून से सभी सरकारी स्कूलें खोल दी गई लेकिन कक्षाओं में विद्याार्थियों की पढ़ाई शुरू नहीं की गई। शिक्षा मंत्री डोटासरा का बताया कि स्कूलों में बच्चों को बुलाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। गृह विभाग की अनुमति के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा।