बीकानेर,। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संगठन (पीसीआरए ) के तत्वावधान में एक माह तक चलने वाले सक्षम-2017 के तहत शुक्रवार को भारत पैट्रोलियम एवं ऑडी मोटर,बीकानेर द्वारा ईंधन संरक्षण ड्राइविंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने किया और कारों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में बीकानेर के 18 कार मालिकों ने भाग लिया एवं कुशल ड्राइविंग करते हुए 23 किलोमीटर की दूरी तय की। प्रतियोगिता के शुरुआत एवं अंत में कारों का फ्यूल टैंक फुल किया और सबसे कम फ्यूल खपत करने वाली तीन कारों को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर भारत पेट्रोलियम के टेरिट्री मैनेजर जावेद असलम ने कहा कि सक्षम-2017 (संरक्षण क्षमता महोत्सव) का उद्देश्य ऊर्जा के किफायती उपकरणों के उपयोग एवं स्वच्छ ईंधनों की तरफ रुख करने के साथ-साथ पेट्रोलियम उत्पादकों का बेहतर इस्तेमाल एवं संरक्षण की दिशा में आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। यह केवल किसी एक व्यक्ति एवं संस्था का कार्य नहीं है बल्कि इसमे हर जन धन की भागीदारी की आवश्यकता है। इस दौरान भारत पैट्रोलियम के अधिकारियों द्वारा वाणिज्यिक वाहनों के चालकों एवं गृहिणियों, रसोइयों के लिए ईधन बचाने से जुड़े सरल उपायों को भी बताया गया। ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रयोग करने एवं बेहतर ड्राइविंग के तरीके भी साझा किए गए।