बीकानेर hellobikaner.in दिनांक 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करते हुए PBM अस्पताल में 67000 से ज्यादा 1st डॉज़ व 33000 लगभग 2nd डॉज़ सहित कुल 100000 के आंकड़े को छुआ।
लगातार अवकाश के दिनों सहित, निर्धारित समय से अधिक समय तक काम कर टीकाकरण टीम ने ये उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।यहां कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है ताकि पूरे जिले के लाभार्थी अपनी समस्या लेकर आते है और उनका तुरंत समाधान किया जाता है। डॉ नवल किशोर गुप्ता व डॉ गौरी शंकर जोशी लगातार अपनी सेवाएं यहां देते है। सभी प्रमुख अधिकारियों, मंत्री, विधायक, सहित विशिष्ट व्यक्तियों का टीकाकरण यहां किया गया।
महिलाओं के लिए अलग दिवस व बूथ हो, बुजुर्गों को प्राथमिकता , विकलांग व असक्षम लोगो को गाड़ी में टीका लगाना हो, सर्व धर्म गुरुओं के टीकाकरण की बात हो, अभियान के प्रचार प्रसार के लिए पेंट योर T शर्ट, 15 अगस्त को रंगोली या मैंने टीका लगवा लिया लिखी टोपी हो जैसे सतत प्रयास प्रधानाचार्य व अधीक्षक के नेतृत्व व श्री मान जिला कलेक्टर के निर्देशन व CMHO श्री ओ पी चाहर व RCHO श्री राजेश गुप्ता जी के सहयोग से किये गए।