बीकानेर hellobikaner.in देशनोक थाने में गांव आम्बासर के हडमानसिंह ने दिनांक २९ जून को रिपोर्ट दी की मेरा गांव आम्बासर में प्लाट है जिसके चारों तरफ तारबंदी व पट्टियों रोपी हुई थी। जिनको नत्थूसिंह, बलवीर सिंह, भगवान सिंह, ओम सिंह, मैन सिंह ने मिलकर हमारे प्लाट की पट्टीयों तोड दी जिसकी हमने शिकायत की तो इन सभी ने मेरे व भाई गणेश सिंह, मूल सिंह, लिखु सिंह, जेठू सिंह के लाठियों, सरियों व लोहे की ऐंगल से मारपीट की गम्भीर चोटे पहुंचाई।
मेरे भाई मूल सिंह के सिर में गम्भीर चोटे लगने की वहज से वह बेहोश हो गया। मूलसिंह व हम सब भाई को गांव की प्राईवेट गाडी से ईलाज के लिए हमारे रिश्तेदारों द्वारा बीकानेर के ट्रोमा सेंटर पीबीएक में भर्ती करवाया। मूलसिंह के गंभीर चोटे लगने के कारण ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट प्रकरण दर्ज किया।
हत्या के प्रकरण में पूर्व चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। आरोपी भगवानसिंह प्रकरण दर्ज हाने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी भगवानसिंह को जिले का टॉप १० चयनित व २ हजार का ईनाम आरोपी घोषित किया।
पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई और त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भगवानसिंह को देशनोक से दस्तयाब कर अनुसंधान व पुछताछ कर गिरफ्तार कर लिया गया।