चूरू, जितेश सोनी । चूरू. “दी फ्यूचर सोसाइटी” चूरू की ओर से महिलाओं के लिए आत्म-रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट एवं राष्ट्रपति से सम्मानित मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट रिचा गौड़ ने महिलाओं को आत्म-रक्षा के गुर सिखाए. पुलिस लाइन में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया. जिसमेे निकटवर्ती गाँवों से महिला पुलिस कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया. जिसमें ए.एस.आई. विजयपाल, हवलदार मेजर गिरधारी लाल, एएसआई (महिला थाना) मंजीत कौर एवं व्याख्याता डॉ. मंजू शर्मा उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर महिला पुलिस कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रशिक्षण में रिचा गौड़ ने महिलाओं के लिए संभावित खतरों और उनसे किस तरह बचाव किया जाए, के बारे में बताया. उन्होनें कई ऐसी परिस्थितियों की जानकारी दी जिनसे महिलाओं का सामना हो सकता है, साथ ही मार्शल आर्स्स की उन तकनीकों के बारे में बताया जो अलग अलग परिस्थितियों में बचाव के काम आ सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन फ्यूचर सोसाइटी से चेतना शर्मा ने किया।