बीकानेर hellobikaner.in श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में रविवार रात ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। देर रात तक दोनों वाहनों में लगी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। वहीं 8 घायलों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। हादसे के बाद बस में फंसे तीन के शव बाहर निकाले गए। इनमें से दो लोग जिंदा जल गए थे।
अनूपगढ़ पुलिस के अनुसार इस हादसे में 25 लोगों घायल हो गए, जिन्हें बस के शीशे तोड़ बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने आसपास से पानी के टैंकर मंगवाकर और दमकल बुलाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया है। हादसे के दौरान आठ लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया।
इसी हादसे में एक युवक भी घायल हुआ। युवक ने बताया की दुखद घटना में बस में आगे की दो नंम्बर स्लीपर पर सवार था। जैसे ही हादसा हुना युवक ने हौसला दिखाते हुए बस का आगे का शीशा तोड़ा व जान जोखिम में डालकर अनेक यात्रियों को मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकाला। आग पर काबू पाने में ग्रामीणों व बीएसएफ जवानों का विशेष सहयोग रहा ग्रामीणों व बीएसएफ जवानों ने जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया व कड़ी मस्कत कर यात्रियों व शवों को बाहर निकाला। युवक ने कहा की वो ग्रामीणों व बीएसएफ जवानों को सलाम करता है।