श्रीगंगानगर hellobikaner.in श्रीगंगानगर पुलिस विभाग में रिश्वतखोरी का जाल लगातार फैलता जा रहा है। एसीबी द्वारा लगातार ट्रेप की कार्यवाही होने के बावजूद भी पुलिस अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हनुमानगढ़ इकाई ने श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट थाने के एएसआई प्रह्लाद मीणा को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ एसीबी के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में दुष्कर्म के मामले में राजीनामा करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। एसीबी के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव 3G बड़ी पक्की श्रीगंगानगर निवासी गुरबचन सिंह ने एसीबी ब्यूरो में आकर शिकायत की थी कि छह-सात महीने पहले एक महिला द्वारा उसके खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज करवाया गया था।
इस मामले में आरोपी पक्ष के साथ राजीनामा भी हो गया था।परंतु हिंदूमलकोट थाने के एसआई प्रहलाद मीणा ने इस राजीनामे के लिए 15 हजार रुपये मांगे जिस पर उसने 13 हजार रुपये पहले दे दिए थे। हाल ही में कुछ दिन पहले प्रह्लाद मीणा ने उसे वापस थाने में बुलाया और कहा कि पीड़िता ने फिर शिकायत की है।उस महिला को चुप कराने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। इस पर गुरबचन सिंह ने ब्यूरो में शिकायत की। गुरबचन सिंह और एसआई प्रह्लाद मीणा के बीच इस मामले में 10 हजार रुपये में बात तय हुई। 20 सितंबर को इसका सत्यापन करवाया गया और एक हजार रुपये सत्यापन के वक्त ले लिए थे। मंगलवार को शेष 9 हजार रुपये की राशि लेते हुए प्रह्लाद मीणा को इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में गई टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।