बीकानेर hellobikaner.in भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ किए गए 20 दिवसीय सेवा व समर्पण कार्यों के तहत 15वें दिन शुक्रवार को नि:शुल्क ईमित्र सेवाएं प्रदान की गई।
प्रदेश सहसंयोजक रांका ने बताया कि गत वर्ष रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से खैरपुर भवन के पास ईमित्र का शुभारम्भ किया गया था। गत एक वर्ष से लगातार इस ईमित्र में सरकारी शुल्क के अलावा अन्य कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता था। इसी ईमित्र में शुक्रवार को पीएम मोदी के जन्मदिवस पर शुरू किए गए सेवा व समर्पण कार्यों के तहत सरकारी शुल्क भी माफ किया गया।
ईमित्र संचालक सीताराम सुथार ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आरजीएचएफ पंजीकरण, जनआधार, ईश्रम कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार रजिस्टर आदि के करीब 85 आवेदन प्राप्त किए गए। आज इस नि:शुल्क ईमित्र कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा के राजेन्द्र शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, तेजाराम राव, आनन्द सोनी द्वारा किया गया।