श्रीडूंगरगढ़,मुकेश जाखर। राजकीय महाविद्यालय स्थापना के लिए गत दो वर्षों से आंदोलनरत श्रीडूंगरगढ़ छात्र संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को रन फार गर्वमेंट कालेज, मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। मैराथन दौड की तैयारी के लिए रविवार को समिति के मार्गदर्शक, परार्मशक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दौड की विभिन्न जिम्मेवारियां कार्यकर्ताओं को बांटी गई एवं दौड की तैयारी में लगे कार्यकर्ता मंडल में शामिल युवाओं के प्रयासों को सराहनीय बताया गया। परार्मशक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों ने रैली के दौरान युवाअों को रवानगी, रास्ते व समापन पर पेयजल, टेंट, माईक, शिकंजी, टोपी आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया।
मार्गदर्शक मंडल प्रमुख श्यामसुंदर आर्य ने बताया कि बैठक में तोलाराम जाखड, श्यामसुंदर पारीक, महावीर माली, विमल भाटी, धर्माराम कुकणा, हरीराम बाना, भगवाननाथ सिद्ध, एसकुमार सिंधी, श्रीकिशन पटवारी, श्रीगोपाल चूरा, किशाेर सिंह बिदावत, मुकेश जाखड, श्रीभगवान स्वामी, सत्यनारायण स्वामी, राजेश शर्मा आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखे एवं मैराथन दौड को ऐतिहासिक बनाने के लिए कस्बे के कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों से शामिल होने की अपील की। आर्य ने बताया कि गत वर्ष के प्रखर आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बजट सत्र 17-18 में राजकीय महाविद्यालय स्थापना की घोषणा की गई थी एवं समिति द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी घोषणा याद दिलवाने के लिए आंदोलन को नया रूप दिया गया है। जिसके तहत मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है।