चूरू, जितेश सोनी । स्थानिय नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र (स्वा.एवं.प.क.) के प्रधानाचार्य/नर्सिंग अधीक्षक डाॅ कुलदीप सिंह महरोक से 15 फरवरी को राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर के रजिस्ट्रार गोविन्द प्रसाद शर्मा ने दूरभाष पर वार्ता कर परीक्षा केन्द्र के बारे में जानकारी प्राप्त की पूर्व में यहां पर जी एन एम एवं ए एन एम की परीक्षाऐं संचालित होती रही है, परन्तु बीच में कारणवश यहां से परीक्षा केन्द्र हटाकर अन्यत्र कर दिया गया था। जिसमें परिक्षार्थीयों को आर्थिक व मानसीक परेशानी का सामना करना पड़ता था तथा समय भी व्यर्थ होता था। इन परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुये तथा छात्रहित में नर्सिंग अधिक्षक ने परीक्षा केन्द्र चूरु में ही रखने का अनुरोध किया जिसे रजिस्ट्रार गोविन्द प्रसाद शर्मा ने तत्काल मंजूर कर परीक्षा केन्द्र जीएनएम प्रथम वर्ष के लिये एएनएमटीसी चूरू को ही रखने पर सहमती दे दी। जिसका पत्र भिजवा दिया गया है तथा एग्जामिनेशन सुपरिटेन्डेंट डाॅ कुलदीप सिंह महरोक होंगे। यहां पर करीब 230 जीएनएम प्रथम वर्षके छात्रों की परीक्षा होगी जिसमें राजगढ, सुजानगढ तथा चूरू के नर्सिंग सेन्टर शामिल है।