Share

चूरू,जितेश सोनी । राज्य स्तरीय 19वीं मास्टर्स नेशनल बाॅडी बिल्डिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता मिस्टर इंडिया 2017 में चूरू जिले के कस्बे राजलदेसर के शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया ने टाॅप फाइव मेरिट में अपनी जीत दर्ज कर राजस्थान प्रदेश व चूरू जिले का नाम पूरे भारत देश में रोशन किया है। प्रतियोगिता डल्ली राजहरा (छत्तिसगढ) में इंडियन बाॅडी बिल्डिंग फेडरेशन व मिनिस्ट्री आॅफ यूथ अफार्यस एण्ड स्पोर्टस गोवरमेन्ट आॅफ इण्डिया ओलम्पिक एसोसियेशन द्वारा 19 फरवरी को आयोजित की गई। डल्ली राजहरा के क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में बालोद के जिला कलेक्टर राजेश सिंह राणा, छत्तिसगढ बाॅडी बिल्डिंग एसोसियेशन के सचिव हरीनाथ, भाजपा नेता जयदीप गुप्ता, व आकाश विद ने तुनगरिया को प्रतीक चिन्ह मेरिट सर्टिफिकेट व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। तुनगरिया ने राजलदेसर पहुंचने पर प्रधानाचार्य बाबूलाल सांखोलिया, सुरेन्द्र सिंगड़, असलम खान, उम्मेदसिंह, अमराराम गोदारा सहित अनेकों गणमान्य लोंगो ने तुनगरिया का स्वागत किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page