बीकानेर hellobikaner.in आज लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में नापासर से नोरंगदेसर 3 किमी सड़क का लोकार्पण किया । विधायक गोदारा ने बताया की नापासर से नौरंगदेसर सड़क 3 किमी 81 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण कृषि उपज मंडी समिति बीकानेर द्वारा निर्माण किया गया।
नापासर कस्बे कि काफी लंबे समय से यह मांग थी जिससे 3 किमी सड़क मंडी विकास समिति बीकानेर द्वारा निर्माण करवाया गया है ,जो सड़क शेष है उसका भी निर्माण Pmgsy के तहत प्रस्ताव बनाकर विभाग के माध्यम से सरकार को भेजा गया है , जिससे इस पूरी सड़क का निर्माण हो सके । यह सड़क बनने से ग्रामीणों का सीधा जुड़ाव डूंगरगढ़, नोखा से होगा जिससे आवागमन में सुविधा मिलेगी ।विधायक सुमित गोदारा ने नापासर में स्थानीय विधायक निधि कोष से स्टेडियम में बन रहे भर्मण पथ का भी निरीक्षण किया ।
विधायक गोदारा ने बताया की राजीव गांधी स्टेडियम में चारों तरफ भर्मण पथ बनेगा तथा स्टेडियम में एक ट्यूबवेल भी स्वीकृत है इसका कार्य शीघ्र करवाया जाएगा ।विधायक सुमित गोदारा ने कहा की राजीव गांधी स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम व पेड़ पौधे लगाकर इसका पूरा जीर्णोद्वार करवाया जाएगा ।नापासर कस्बे में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाएगा तथा धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । जो भी घोषणाये की हुई है उनमें कई कार्य चल रहे हैं तथा कई कार्य अति शीघ्र शुरू होने वाले हैं ।
नापासर में लोकार्पण समारोह में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के साथ नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया , बीकानेर पंचायत समिति उप प्रधान राजकुमार कस्वा, पंचायत समिति सदस्य किशन दैया महिला मोर्चा अध्यक्ष खुशबू रतावा , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नंदराम तावणिया , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कस्वा , मंडल महामंत्री राजाराम ओझा , बाबूलाल भार्गव , बजरंग झंवर , चम्पालाल पारीक बूथअध्यक्ष व आदि भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे ।आज गांव सिंथल में भी विधायक सुमित गोदारा ने रोडवेज का संचालन करवाया । पिछले कई सालों से रोडवेज का आवागमन बंद था, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था । इस संदर्भ में विधायक सुमित गोदारा ने रोडवेज प्रबंधक से बात की औऱ सिंथल गांव में रोडवेज बस शुरू करवाई जिससे सिंथल ग्राम वासियों ने विधायक महोदय का आभार जताया ।
सिंथल गांव आज सुबह रोडवेज बस का शुभारंभ किया । मौके पर विधायक सुमित गोदारा के साथ सिंथल गांव के युवा मोर्चा से राजवीर सिंह बिठु , डॉ महेंद्र सिंह बिठु, डूंगर दान ,बाबूलाल मोहता आदि ग्रामवासी मौके पर मौजूद थे ।