बीकानेर ,। शहर जिला महिला कांग्रेस की और से जन संपर्क यात्रा के दौरान रानी बाजार में बीकानेर में विद्युत वितरण और बिलिंग का जिम्मा निजी कंपनी को देने के विरोध करते हुए शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा की राज्य सरकार की और से किये जा रहे निजीकरण के निर्णय से जनता को नुकसान होगा।इसे जनता को काफी भारी घातक परिणाम भुगतने पड़ेंगे।निजी कंपनी के हाथ में भाग दौड़ आने के बाद आम जन की सुनवाई नही होगी। उन्होंने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया।और कहा की बीकानेर शहरी क्षेत्र बिजली व्यवस्था को किसी भी सूरत में निजी कंपनी को नही सौपने देंगे इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े पीछे नही हटेंगे।श्रीमती गौड़ ने कहा की निजी कंपनी का एकमात्र ध्येय राजस्व में वृद्धि करना होता है।इसके लिए वह मनमानी ढंग से बिजली की दरो में वृद्धि करेगी और उसका नुकसान जनता को उठाना पड़ेगा। और 27 फरवरी को विरोध यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।