बीकानेर hellobikaner.in पिछले पुष्करणा समाज के ओलम्पिक सावे पर मिलने वाली अनुदान राशि नहीं मिलने के संबंध में हैलो बीकानेर को निरंतर पाठकों द्वारा सवाल किए जा रहे थे कि यह राशि कब तक मिलेगी? हैलो बीकानेर आज इस मुद्दे को लेकर परशुराम सेवा समिति के सदस्यों के पास पहुंचा।
संस्था के अध्यक्ष नवरतन व्यास ने बताया कि 21 फरवरी 2019 को जब पुष्करणा ब्राह्मण समाज की सामुहिक शादियां हुई तो सरकार के नियम अनुसार जिस 76 वर-वधू की शादीयां हुई उनके दस्तावेज पन्द्रह दिन के अन्दर पेश करने होते है। लेकिन विवाह करने वालों की तरफ से करीब दो-तीन महिनों तक दस्तावेज नहीं दिये गये तो सरकार द्वारा अनुदान राशि की मान्यता रद्द कर दी गई थी।
इस संबंध में केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला व परशुराम सेवा समिति के सदस्यों ने तत्कालीन जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम बात की इस विषय पर सिथीलता का पक्ष संबंधित विभाग को जयपुर भेजने का आग्रह किया। इस पर जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम द्वारा सिथीलता का पत्र संबंधित विभाग को भिजवया गया।
परशुराम सेवा समिति के सदस्यों के अनुसार लंबे समय बाद आखिरकार इस पर सिथीलता मिली और इस पर कार्यवाही चल रही है और जल्द ही अनुदान राशि 21 फरवरी 2019 के पुष्करणा ब्राह्मण समाज सामुहिक विवाह करने वाले वर-वधू को मिल जायेगी।