बीकानेर hellobikaner.in पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलंपिक सावे के दौरान परशुराम सेवा समिति द्वारा रिजर्व रेट पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
समिति के अध्यक्ष नवरत्न व्यास ने बताया कि शनिवार को गोकुल सर्किल स्थित बधू महाराज की कोटड़ी में समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान समिति द्वारा पुष्करणा समाज के ओलंपिक सावे में की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई तथा हर बार की भांति इस बार भी 18 फरवरी को दांपत्य सूत्र में बंधने वालों के लिए रिजर्व रेट में देसी घी, मूंगफली तेल, चीनी और गेहूं आदि उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि 6 फरवरी से समिति के गोकुल सर्किल स्थित कैंप कार्यालय में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक यह सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह सामग्री वर वधू तथा यज्ञोपवीत वाले बटुक के परिवार को भी दी जाएगी। इसके लिए विवाह अथवा यज्ञोपवित का निमंत्रण पत्र लाना होगा। इस दौरान किशन लाल ओझा, विशंभर व्यास,अशोक किराडू, शिव कुमार व्यास, विष्णु दत्त व्यास, रामदेव छंगाणी, युगल किशोर छंगाणी और नवनीत पुरोहित आदि मौजूद रहे।
https://hellobikaner.in/news-pushkarna-olympic-sawa-documents-will-have-to-be-sent-by-february-3-for-grant-money-these-documents-will-have-to-be-submitted-here/
https://hellobikaner.in/bikaner-soon-the-bride-and-groom-who-got-married-in-the-last-pushkarna-sawa-will-get-grant-money-watch-video/